हम, युवा जनता संघर्ष संगठन, यह संकल्प लेते हैं कि समाज के प्रत्येक वर्ग के अधिकारों की रक्षा करेंगे और न्याय, समानता तथा विकास के लिए संघर्ष करेंगे। हमारा लक्ष्य एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार मिले, महिलाएं सुरक्षित हों, बुजुर्गों को सम्मान मिले, युवाओं को रोजगार मिले और देश में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो।
युवा जनता संघर्ष संगठन समाज के हर वर्ग की बेहतरी के लिए कार्य करेगा। हम अन्याय, भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे और एक समान, शिक्षित, आत्मनिर्भर एवं समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
"संघर्ष ही हमारा संकल्प, युवा शक्ति ही हमारी पहचान!"
उत्तर प्रदेश लखनऊ, कानपुर
+91-7376366014
yuvajantasangharssamiti@gmail.com
© युवा जनता संघर्ष संगठन, सर्वाधिकार सुरक्षित।